Chancellor Message

Baijnath Sah

Chancellor/Chairman (RGSS Trust)

“राधा गोविन्द विश्वविद्यालय रामगढ़ की अभिनव स्थापना मानव संसाधन का सम्पूर्ण विकास के साथ देश एवं प्रदेश को ज्ञानात्मक अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में एक लघु प्रयास है। इस विश्वविद्यालय का मुख्य उदेश्य गुणवत्ता के साथ विज्ञान, वाणिज्य, कला , चिकित्सा विज्ञान, तकनीकी, कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा आदि विविध रोजगारपरक शिक्षा से संबधित नूतन पाठ्यकर्मों के द्धारा शिक्षा व्यवस्था को उत्कृष्टता , श्रेष्ठाता , अभिनवता एवं शोध को बढ़ावा देना है। यह विश्वविद्यालय बालिकाओं एवं आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सहयोग करेगा साथ ही समाज के सभी वर्गो में समान शिक्षा का प्रसार करेगा। हमें यह पूर्ण विश्वास है कि यह विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिखरों को प्राप्त करने वाला उत्कृष्ट विश्वविद्यालय होगा।

Radha Govind University is established to develop the Human Resources to its zenith height and to direct them towards greater educational and economical growth. This University aims to provide quality education in Science, Commerce, Humanities, Arts, Mechanical Sciences, Technology, Skill Development and Professional Education to make the students enable to earn for their livelihood. This University is committed to help the girls, meritorious and financially weak students to get their higher education impartially. We believe, this University must acclaim optimum height in both national and international status so far as it's quality of education and development is concerned.